Tuesday 06/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने थामा जदयू का दामनरेसिडैंशियल रामकृष्ण हाई स्कूल जमुई में आईरा संगठन की बैठक आयोजितगुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण हमारी प्राथमिकता:- माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मौनी अमावस्या के लिए आज रात से लागू होगा ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध व डायवर्जन

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में जिले के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाना है। इसके लिए जानकारी सार्वजनिक की जा रही है।

चंदौली जिले में पुलिस की भीड़ को लेकर तैयारी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर बनाया है प्लान

 मुगलसराय व बलुआ इलाके में होगा रूट डायवर्जन

इन इलाकों में जाने वाले जरूर पढ़ें पूरी खबर

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव  और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के साथ साथ क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में जिले के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाना है। इसके लिए जानकारी सार्वजनिक की जा रही है।

थाना मुगलसराय अन्तर्गत पड़ाव पर रूट डायवर्जन
1-हाईवे NH -19 पचपेड़वा रिंग रोड़ के आगे बिहार की तरफ से आने वाले ट्रैफिक सर्विस लेन से आलमपुर की तरफ नही जा पायेगी, उनको सीधे हाईवे से बनारस की तरफ भेजा जायेगी।

2-चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा)- से किसी भी प्रकार के मालवाहक/भार वाहन (पिक अप/मैजिक/डीसीएम) आदि वाहन जो वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, उनको गंजी प्रसाद तिराहे से डायवर्ट करके गोधना चौराहा से एन0एच0-19/हाईवे से होते हुए जनपद वाराणसी को भेजा जायेगा।

3-(सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा)- मुगलसराय की तरफ से वाराणसी को जाने वाले मालवाहक/भार वाहन (पिक-अप/ मैजिक आदि) को FCI तिराहे से डायवर्ट कर साहुपुरी तिराहे से होते हुए राम नगर की तरफ भेजा जायेगा, एफसीआई से पड़ाव चौराहे की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

4- PAC तिराहा रामनगर से कोई भी वाहन (माल वाहक/भार वाहन) पड़ाव चौराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

5- 28.01.2025 को रात्रि 10.00 बजे से कोयला मंडी की कोई भी ट्रक तथा FCI तक के सारे ट्रासपोटरों के ट्रकों के लिए नो एंट्री/ नो एग्जिट प्लान लागू रहेगा अर्थात कोई भी ट्रक पड़ाव चौराहे की तरफ दिनांक 28.01.2025 की रात्रि 8.00 बजे से अग्रिम आदेश तक जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

5- रामनगर लंका मैदान पर दिनांक-28.01.2025 की रात्रि के 08.00 बजे से नो एंट्री लगाई जाएगी अर्थात कोई भी मालवाहक/भारवाहन रामनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ जाना अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा ।

7- लंका मैदान पर कोयला मंडी के लिए दिन में पूर्व से जो नो एंट्री लागू है, पूर्ववत लागू रहेगी ।

थाना बलुआ अन्तर्गत रूट डायवर्जन-दिनांक 28.1.25 रात्रि 10.00 से दिनांक 29.1.25 रात्रि 12.00 बजे तक

1-  जनपद वाराणसी चौबेपुर की तरफ से गंगा पुल पार कर आने वाली ट्रैफिक के समस्त वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र भगतुआ में ही रोक दिया जायेगा।

2- चहनिया चौराहे से बलुआ गंगा घाट की तरफ किसी  भी प्रकार के वाहन का जाना प्रतिबंधित रहेगा । धानापुर की तरफ से मौनी अमावस्या स्नान पर्व में आने वाली यातायात को चहानिया चौराहे से पूर्व की तरफ 500 मीटर पर स्थित ब्रिज नंदिनी स्कूल के पास स्थित हर हर महादेव मंदिर के साथ लगे खुले मैदान में पार्किंग की जाएगी। सकलडीहा की तरफ से मेले में आने वाली यातायात को चहानिया चौराहे से पहले गोकुल डेयरी के पास उसके सामने स्थित खेत के मैदान में पार्किंग दी जाएगी।

3- टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से कोई भी वाहन यथा मोटरसाइकिल, साइकिल इत्यादि का भी बलुआ गंगा घाट की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।

4- सैदपुर की तरफ से बलुआ मेले में आने वाले यातायात को लक्ष्मणगढ़ सड़क गेट पर बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा , वहां से  दो  पहिया व  चार पहिया वाहनो को मोड़कर बलुआ राधे की मड़ई की तरफ मोड़ दिया जाएगा तथा लक्ष्मणगढ़ स्थित राधे के मड़ई के पास खेल के मैदान में पार्किंग दी जाएगी ।

5- बलुआ में स्थित गेल गैस प्लांट के पास स्थित महेशपुर चौराहा से टेढ़ी पुलिया ग्राम सोनहुला की तरफ आने वाले यातायात को महेशपुर चौराहा पर बैरियर लगाकर प्रतिबंधित कर दिया जायेगा ।

6- महुवरकला रोड नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर महुवरकला की तरफ से आने वाले सभी प्रकार वाहनों को बलुआ घाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा ।

7- कैंथी नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर यातायात रोक दिया जाएगा जिससे कोई भी वाहन बलुआ घाट की तरफ ना आने पाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मौके पर जनसाधारण से अपील की जाती है कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 28 जनवरी 2025 की रात्रि 10.00 बजे से जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। साथ ही साथ पुलिस और प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close
10:00