बैनामा जमीन पर फर्जी नाम चढ़ा कर दबंग खुलेआम घूम रहा है पुलिस प्रशासन का नहीं डर

चंदौली – चकिया तहसील का मामला आया सामने बता दें कि ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चंदौली का निवासी राजनाथ , दूधनाथ स्वर्गीय पुत्र सुधीराम ने फ्रॉड गिरी से लगभग 50 वर्ष पहले जमीन विक्रय कर बैनामा कर दिया था आज उसी जमीन पर छल कपट से और तहसील चकिया के अधिकारियों के मिली भगत से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर जो की थर्ड पार्टी बैनामा लेने वाले को ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चंदौली के मूलनिवासी कमला, रामबृक्ष , रामचरित्र, नवरंग, पुत्र स्वर्गीय बुधीराम को काफी परेशान कर रखा है इस मामला को लेकर बैनामा लेने वाले अपने ही खेत का मुकदमा लड़ रहा है जो की मुकदमा दाखिल करने में लाखों रुपए बर्बाद हुआ है हैरान करने वाली बात सामने आया है अपने ही बैनामा जमीन का पीड़ित लड़ रहा है मुकदमा पीड़ित का कहना है कि मैं अपना खेत बंधक रखकर अपने ही खेत को संशोधित करने में बैनामा जमीन को लड़ रहा हूं मुकदमा इस मामला को उजागर होते हुए भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं विपक्षी पार्टी दबंग मनबढ़,बदमाश, किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है हालांकि जब मीडिया से रिपोर्ट का जांच किया गया यह बात सच्चाई निकला राजनाथ दूधनाथ का पेशा पहाड़ को कब्जा करना और तो और बैनामा जमीन पर फ्रॉड गिरी 420 तरीके से बेचा हुआ जमीन पर छल कपट से नाम चढ़ाना यह उसका पेशा बन गया है शासन प्रशासन का नहीं डर फ्रॉड गिरी से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर खुलेआम घूम रहा है दबंग किस्म का व्यक्ति अधिकारियों का क्या होगा करवाई देखना है अभी बाकी और पीड़ित का कहना है कि मेरे परिवार में सब सदमे में पड़ा हुआ है इसी वजह से मेरे पिता का ब्रेन हेमरेज हो गया और अपना जान गवा बैठे