Thursday 10/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
गौरवशाली परंपरा को स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य: – भीम सिंह भवेशआधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाजलग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिएबिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दममोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्नविधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बैनामा जमीन पर फर्जी नाम चढ़ा कर दबंग खुलेआम घूम रहा है पुलिस प्रशासन का नहीं डर

चंदौली – चकिया तहसील का मामला आया सामने बता दें कि ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चंदौली का निवासी राजनाथ , दूधनाथ स्वर्गीय पुत्र सुधीराम ने फ्रॉड गिरी से लगभग 50 वर्ष पहले जमीन विक्रय कर बैनामा कर दिया था आज उसी जमीन पर छल कपट से और तहसील चकिया के अधिकारियों के मिली भगत से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर जो की थर्ड पार्टी बैनामा लेने वाले को ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चंदौली के मूलनिवासी कमला, रामबृक्ष , रामचरित्र, नवरंग, पुत्र स्वर्गीय बुधीराम को काफी परेशान कर रखा है इस मामला को लेकर बैनामा लेने वाले अपने ही खेत का मुकदमा लड़ रहा है जो की मुकदमा दाखिल करने में लाखों रुपए बर्बाद हुआ है हैरान करने वाली बात सामने आया है अपने ही बैनामा जमीन का पीड़ित लड़ रहा है मुकदमा पीड़ित का कहना है कि मैं अपना खेत बंधक रखकर अपने ही खेत को संशोधित करने में बैनामा जमीन को लड़ रहा हूं मुकदमा इस मामला को उजागर होते हुए भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं विपक्षी पार्टी दबंग मनबढ़,बदमाश, किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है हालांकि जब मीडिया से रिपोर्ट का जांच किया गया यह बात सच्चाई निकला राजनाथ दूधनाथ का पेशा पहाड़ को कब्जा करना और तो और बैनामा जमीन पर फ्रॉड गिरी 420 तरीके से बेचा हुआ जमीन पर छल कपट से नाम चढ़ाना यह उसका पेशा बन गया है शासन प्रशासन का नहीं डर फ्रॉड गिरी से बेचा हुआ जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा कर खुलेआम घूम रहा है दबंग किस्म का व्यक्ति अधिकारियों का क्या होगा करवाई देखना है अभी बाकी और पीड़ित का कहना है कि मेरे परिवार में सब सदमे में पड़ा हुआ है इसी वजह से मेरे पिता का ब्रेन हेमरेज हो गया और अपना जान गवा बैठे

Check Also
Close