लगभग 50 साल पहले विक्रय जमीन पर अधिकारियों के मिली भगत से बैनामा जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा लिया इस मामला को लेकर वर्तमान एसडीएम विकास मित्तल का बहुत बड़ा एक्शन होगा

चंदौली- चकिया तहसील के एसडीएम विकास मित्तल ने बताया कि अभी मेरे संज्ञान में आया है जांच करके फ्रॉड गिरी करने वाले राजनाथ दूधनाथ मूल निवासी सोनहूल को बड़ी से बड़ी करवाई किया जाएगा बता दे की मामला जब मीडिया के प्रकाश में आया तो चकिया तहसील में खलबली मच गई इस मामला को संज्ञान में लेते हुए विकास मित्तल ने पीड़ित को भरोसा जताया जांच करके ऑन द स्पॉट करवाई किया जाएगा बैनामा जमीन पर सोनहूल ताजपुर गांव में अवैध तरीके से राजनाथ दूधनाथ लगभग 50 साल पहले विक्रय जमीन को दोबारा अधिकारियों के मिली भगत से खतौनी पर अपना नाम दर्ज करवा लिया था, जिसके आधार पर थर्ड पार्टी बैनामा लेने वाले कमला यादव, रामवृक्ष यादव, नवरंग यादव, रामचरित्र यादव पुत्र बुधीराम यादव पीड़ित परिवार का काफी नुकसान तहसील का चक्कर और उच्च अधिकारियों का चक्कर लगाने में लाखों रुपए बर्बाद हुआ है और आगे की कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द फ्रॉड गिरी करने वाले राजनाथ दूधनाथ स्वर्गीय सुधि राम मूल निवासी सोनहूल को लपेट में लिया जाएगा