कौन है अतुल प्रजापति जिनका नाम सुन कांपने लगते हैं क्रिमिनल्स, चंदौल जिला इस चकिया थाना में हुई है पोस्टिंग तो खुश हुए लोग और बार-बार अतुल प्रजापति का मांग चकिया के लिए सबसे अच्छे पुलिस प्रशासन

चंदौली – चकिया अतुल प्रजापति का कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं बता दे कि अपराधी उनसे पनाह मांगते हैं. असामाजिक तत्वों में गजब का खौफ है और इन्होने बड़े-बड़े शराब माफियाओं एवं गुंडा और किसी कार्य को लेकर गजब का काम बोलता है अतुल प्रजापति का नाम दबंग पुलिस अधिकारियों की लिस्ट में आता है. उनकी कार्रवाई से बड़े से बड़े बदमाश भी थर-थर कांपते हैं. उनका कहना है कि समाज में जितनी छूट बेटों को है, उनती ही छूट बेटियों को भी होनी चाहिए. इस अतुल प्रजापति अधिकारी का चर्चा खूब होता रहता है. इन्होंने कानून व्यवस्था को इतना मजबूत किया है कि माफिया और गुंडे थर-थर कापतें है. उनका जीवन काफी संघर्षों भरा है और उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है.