Friday 11/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री के गठन पर जनता दल (यू०) के कार्यकर्ताओं ने जताई खुशीभाजपा नेता स्वo राजकिशोर प्रसाद की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथिअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठकपिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तारशेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरूमुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानितथानाध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली बधाई, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा हुए सम्मानित गौरवशाली परंपरा को स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य: – भीम सिंह भवेशआधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाजलग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिए
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

कौन है अतुल प्रजापति जिनका नाम सुन कांपने लगते हैं क्रिमिनल्स, चंदौल जिला इस चकिया थाना में हुई है पोस्टिंग तो खुश हुए लोग और बार-बार अतुल प्रजापति का मांग चकिया के लिए सबसे अच्छे पुलिस प्रशासन

चंदौली – चकिया अतुल प्रजापति का कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं बता दे कि अपराधी उनसे पनाह मांगते हैं. असामाजिक तत्वों में गजब का खौफ है और इन्होने बड़े-बड़े शराब माफियाओं एवं गुंडा और किसी कार्य को लेकर गजब का काम बोलता है अतुल प्रजापति का नाम दबंग पुलिस अधिकारियों की लिस्ट में आता है. उनकी कार्रवाई से बड़े से बड़े बदमाश भी थर-थर कांपते हैं. उनका कहना है कि समाज में जितनी छूट बेटों को है, उनती ही छूट बेटियों को भी होनी चाहिए. इस अतुल प्रजापति अधिकारी का चर्चा खूब होता रहता है. इन्होंने कानून व्यवस्था को इतना मजबूत किया है कि माफिया और गुंडे थर-थर कापतें है. उनका जीवन काफी संघर्षों भरा है और उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है.

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close