एसडीएम हो तो विकास मित्तल जैसा चकिया तहसील में आते ही विकास मित्तल ने सबका दिल जीत लिया

चंदौली- चकिया विकास मित्तल एसडीएम इस समय चकिया तहसील में आते ही खास चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश चंदौली चकिया तहसील से ताजा खबर बता दें कि विकास मित्तल का नाम है। विकास मित्तल ने चकिया तहसील में अपने काम के बल पर अपना पहचान बनाने में कामयाब रहे। एसडीएम हो तो ऐसा बहुत अच्छे बहुत सीधे-साधे अच्छे व्यवहार के एसडीएम विकास मित्तल का नाम गुंज उठा चकिया तहसील में काम को लेकर लोगों में प्रशंसा का विषय बना हुआ है