50 साल पहले अपना जमीन विक्रय करने वाला दोबारा उसी जमीन पर अधिकारियों के मिली भगत से खतौनी पर दोबारा नाम चढ़ावा लिया दबंग किस्म का व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है नहीं है (DM) का डर नहीं है SP का डर

चंदौली – चकिया तहसील का मामला कुछ दिन पहले मीडिया में प्रकाशित हुआ था कि राजनाथ दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधि राम मूल निवासी सोनहुल के दबंग किस्म का व्यक्ति अपना जमीन लगभग 50 साल पहले विक्रय कर दिया था विक्रय करने के बावजूद वह अपना नाम उसी खतौनी पर अधिकारियों के मिली भगत से दोबारा चढ़ावा लिया उसी जमीन पर जब मामला का खुलासा मीडिया द्वारा हुआ तो वर्तमान एसडीएम विकास मित्तल का बयान लिया गया उसी जमीन संबंधित विकास मित्तल ने आश्वासन दिया जांच पड़ताल के बाद अगर ऐसा करनामें करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा एसडीएम विकास मित्तल का कहना है कि पीड़ित से एक प्रार्थना पत्र और पूरे प्रमाण के साथ मेरे पास पीड़ित से उपलब्ध करादें पीड़ित को आगाह किया गया आप जाकर चकिया वर्तमान एसडीम विकास मित्तल महोदय को पूरे साक्ष्य प्रमाण के साथ आवेदन दें तब जाकर पीड़ित ने पूरे साक्ष्य के साथ आवेदन दिया अब देखना है कि पीड़ित को कितने दिनों बाद न्याय मिलता है और खतौनी पर संशोधित करके पीड़ित परिवार का नाम चढ़ता है तब जाकर पीड़ित को राहत मिलेगा और तो और पीड़ित के घर परिवार में इस सदमे को लेकर दो मौते हो चुका है और पीड़ित से कुछ मीडिया द्वारा सवाल किया गया आप कहां-कहां एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र दिए हैं तो पीड़ित के द्वारा बताया गया मैं थाना चकिया और तहसील चकिया में एसडीएम महोदय को दिया हूं अभी तक मेरा थाना चकिया में (fir) नहीं हुआ है कार्रवाई न होने पर लगभग 50 साल पहले अपना जमीन विक्रय करने वाले राजनाथ दूधनाथ कुछ लोगों का सपोट लेकर पीड़ित के खेत पर जाकर गोली मारने का धमकी गाली, गलौज जान से मारने का धमकियां बराबर दिया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि अगर कोई घटना घटित होता है तो जितना दिन से थाना तहसील का चक्कर लगा रहा हूं इसका सिर्फ जिम्मेदार राजनाथ, दूधनाथ स्वर्गीय सुधि राम मूल निवासी सोनहुल के होंगे