थाना दिवस में कैसे बचकर निकल आया समाचार प्रकाशित होने के बावजूद भी अजब गजब का खेल डीएम साहब एसपी साहब आपके बीच में दरिंदा उल्टा ही प्रार्थना पत्र देकर निकल आ रहा है

चंदौली – चकिया तहसील का मामला कुछ दिन पहले मीडिया में प्रकाशित हुआ था कि राजनाथ, दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधीराम निवासी ग्राम सोनहूल लगभग 50 साल पहले बेचा हुआ जमीन दोबारा उसी जमीन पर फर्जी तरीके से खतौनी पर नाम चढ़ावा लिया हैरान करने वाली बात यह सामने आ रहा है कि उल्टा ही चकिया थाना में जाकर थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दे रहा है बैनामा जमीन को काबिज करने के लिए अजब गजब का खेल खेल रहा है इस बहरूपिया के चक्कर में प्रशासन भी नहीं समझ पा रहे उल्टा चोर कोतवाल के डांटे अधिकारियों के कार्रवाई न करने से अधिकारियों के बीच में जाकर खुलेआम प्रार्थना पत्र देकर चला आ रहा है समाचार में प्रकाशित होने के बाद भी राजनाथ दूधनाथ खुलेआम थाना का चक्कर तहसील का चक्कर जबरदस्ती खतौनी पर नाम चढ़ावा कर उसी का फायदा उठा रहा है अधिकारियों के चुंगल से हमेशा बचकर निकल रहा है पीड़ित अपने न्याय के लिए खतौनी पर जल्द से जल्द संशोधित करके और उन लोग पर 420 का fir और मानहानि करने के लिए चकिया तहसील में एसडीम महोदय के पास निवेदन किया हैं