[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया द्वारा दिया गया स्मारपत्र 

बैरगनिया प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया द्वारा दिया गया स्मारपत्र

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता 

सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए शिवहर सांसद. लवली आनंद को स्मारपत्र देने हेतु बैरगनिया से संबंधित विभिन्न मांगों की सूची स्थानीय सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया द्वारा गुरुवार को एक निजी विवाह भवन में आयोजित मिडिया संवाद और सम्मान समारोह में प्रस्तुत किया गया l

माँगों में मुख्य रूप से स्थानीय रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने, कटरा कामाख्या एक्स्प्रेस, रक्सौल जोगबनी एक्स्प्रेस, अन्त्योदय और सद्भावना एक्स्प्रेस व श्रावणी मेला एक्स्प्रेस का ठहराव करने सहित आनंद विहार से रक्सौल तक चलने वाली सत्याग्रह एक्स्प्रेस को सीतामढ़ी तक चलाने की व्यवस्था करने की माँग पत्र तैयार किया गया l

इसके अतिरिक्त सुगौली दानापुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस की कोच की संख्या बढ़ाने या इस ट्रेन के आधे घंटे बाद एक और इंटरसिटी ट्रेन चलाने की माँग शामिल हैंl

साथ ही, यहाँ रेफरल अस्पताल और अनुमंडल बनाने का निवेदन सांसद महोदया से किया गया l मालूम हो कि दामोदर जी यह माँग पत्र दिल्ली जाकर सांसद महोदया को देंगे l

मौके पर पत्रकार राजकपूर , विश्वनाथ चौधरी , प्रो डॉ नरेश ,रौशन झा‌, इमरान खान, राम बालक कुमार,चंदन पाठक सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे जिन्हें सम्मानित किया गया l

मौके पर सुप्पी सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह, मोहन सिंह, मनोज जायसवाल, पूनम पटेल, गोपाल टिबरेवाल,अभय पाठक, रमेश कसेरा,अनिल आजाद, राजेश गुप्ता,दीपक गाडिया, अखिलेश कुमार गौतम, राजन सिंह राजपूत, सुनील कुमार,संजय चौधरी, सोनू गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Check Also
Close