Crime NewsViral Videoउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
चंदौली जिला क्षेत्रों में जितने भी थाने आते हैं थाने पर सक्रिय दलाल, फरियादी बेहाल
चंदौली थाने में इन दिनों दलालों की चांदी है और फरियादी बेहाल हैं।

चंदौली : चंदौली जिला क्षेत्रों में सभी हर थाने में इन दिनों दलालों की चांदी है और फरियादी बेहाल हैं। फरियादियों को अपनी बात कहने के लिए दलालों के पास से होकर गुजरना पड़ता है। शासन के फरमान के बाद भी पुलिस और फरियादियों के बीच का रिश्ता नहीं सुधर रहा है। इसके कारण फरियादी पुलिस के पास जाने से कतराते हैं और इसका बेजा फायदा थाने में सक्रिय दलाल उठाते हैं। यह फरियादियों का काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूलते हैं और उसमें साहब भी खुश और दलाल भी मालामाल हो रहे हैं। थाने में कुछ दलाल अपनी गहरी पैठ बना बैठे हैं। थानाध्यक्ष कोई भी रहे, उनके संबंध हमेशा से ही मधुर रहते हैं। क्यों कि दलाल साहब को एक मोटी रकम दिलाते हैं, जिसका प्रतिफल उन्हें भी मिल ही जाता है।




















