अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को किया चोटिल, आक्रोशित लोगों ने लगाई आग

वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदुपुर के चेचर घाट से गंगा स्नान करके लौट रहे एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने आधे दर्जन से अधिक लोगो को चोटिल कर दिया तथा एक गुमटी और एक ऑटो रिक्शा में भी जबरदस्त धक्का मारा जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया घायलों को आनन फानन में बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया भीड़ का लाभ उठा कर ड्राइवर भाग गया ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि स्कार्पियो में आग लगा दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया और जाम हटवाया तब जाकर यातायात चालू हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार चांदपुरा ओपी के बिनय सिंह के स्कार्पियो पर सवार होकर कुछ लोग गुरुवार की अहले सुबह चेचर घाट गंगा स्नान करने आये थे लौटने के क्रम में गांव के रास्ते मे ही एक ब्यक्ति को धक्का लग गया और वह गिर गया इस पर गांव के तीन चार बाइकर्स स्कार्पियो का पीछा करना शुरू किया।

पीछा होता देख स्कार्पियो ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेजी से भगाया चौक पर पहुचने के पूर्व ही उसने लगातार दो साइकिल सवारों को धक्का मार दिया और स्कार्पियो अनियंत्रित हो गया चेचर चौक के समीप एक गुमटी में जबरदस्त धक्का मारा और एक ऑटो रिक्शा को भी धक्का मारा इस क्रम में चेचर गांव के ही मनोज सिंह, रामप्रवेश सिंह एव बिट्टू कुमार पिता निरंजन साह बुरी तरह घायल हो गए घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया इधर ऑटो रिक्शा और गुमटी में धक्का मारने के बाद स्कार्पियो बंद हो गया तब तक पीछा कर रहे बाइकर्स भी वहां पहुच गए और ड्राइवर को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया इस बीच ड्राइवर भीड़ का लाभ उठा कर भाग गया आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो में आग लगा दी और हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया सूचना पर पहुची बिदुपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू पाया और लोगो को समझा बुझा कर जाम को किसी तरह हटवाया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फोटो से पहचान कर जाम करने और आग लगाने वाले लोगो के बिरुद्ध एफआईआर की करवाई की जाएगी।




















