Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
देशबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, योजनाओं की दी गई जानकारी

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा ज़िला में मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजना से छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने हेतु शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इस हेतु 15 जनवरी से 20 जनवरी तक जिले के 66 उच्च विधालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उच्च विधालय मेहुस में पहुँच कर बच्चों एवं अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद किया गया वही दूसरी ओर अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय हथियावाँ जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय लोदीपुर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय पाँची एवं मोहब्बतपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय बरैयाबीघा एवं कोसरा जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय कपासी एवं करन्डे श्रम अधीक्षक द्वारा उच्च विधालय जगदीशपुर एवं तेउस पहुँच कर छात्र, छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य के साथ शिक्षा संवाद करते हुए शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई उक्त शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों यथा- श्रम संसाधन विभाग स्वास्थ्य विभाग उधोग विभाग आदि की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की भी चर्चा की जाएगी यह कार्यक्रम आगामी 20 जनवरी तक चलाया जाएगा जिसके लिए उप विकास आयुक्त महोदय को नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयोजक पदाधिकारी नामित किया गया है।

Check Also
Close