चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू यादव ने जीत लिया सबका दिल
चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू यादव ने जीत लिया सबका दिल…
चकिया – ब्लॉक प्रमुख शंभू यादव का गरीबों के लिए दर्द छलका ब्लॉक प्रमुख हो तो ऐसा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे है। और उनके सकारात्मक प्रयासों से आज जरूरतमंद हैं। बता दे कि “अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो खुद के साथ दूसरों के लिए भी जिंदगी जीते हैं वो इंसान महान होते हैं”। एक प्रेरणात्मक पंक्ति भी कहीं गई है कि “दूसरों के लिए जीना हीं सच्चा जीना है”। ये लोग धरती पर किसी फरिश्ते से कम नहीं। ब्लॉक प्रमुख शंभू यादव का कार्यशैली से ग्रामीण लोगों में प्रशंसा का विषय बना हुआ है