गुमटी के ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी..
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. भुआपुर कॉलनी पोखरा पर अज्ञात चोरों ने गुमटी किराना दुकान के ताला तोड़ कर हजारों रुपए नगदी समेत हजारों रुपए की समाग्री चुराने की मामला प्रकाश में है. घटना किंजर थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को सुबह जैसे ही गुमटी दुकान खोलने विकलांग धनेश कुमार पहुँचा तो देखा कि दुकान गुमटी तोड़ कर पैसा वाला बक्सा समेत अन्य किराना समाग्री गायब है .वही समाग्री इधर उधर फेका हुआ है. विकलांग घनेश कुमार ने बताया कि गुमटी किराना दुकान संचालित जीविकापार्जन योजना के तहत मेरी पत्नी मालती देवी को दी गई थी. इस योजना के तहत दुकान चलाकर दोनों पति पत्नी एवं बच्चों को पालन पोषण में काफी सहायक था. चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपये के किराना समाग्री चुरा कर ले भागा. वही घटना के सम्बंध में जीविका समूह V.O. ओम शांति के मानती देवी आशा देवी सुनीता देवी समेत महिलाओं ने चोरी की घटना की कड़ी निंदा की है।