रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) कहते हैं कि बेटियां अपना भाग्य खुद लेकर आती हैं। दिनारा प्रखंड के मोहनपुर गांव में एक ऐसी ही भाग्यशाली बेटी का जन्म हुआ। जिसके आगमन पर पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया गया। इतना ही नहीं बेटी को नोटों की सेज पर लिटाया गया और फूलों की वर्षा की गई। हमारे समाज में अमूमन लोग बेटों के जन्म पर खुशी मनाते हैं। लेकिन मोहनपुर में इसके उल्टे एक सैनिक नचक पाठक ने अपने बेटी के जन्म को इतना यादगार बना दिया कि लोगों के जुबान पर इसी के चर्चे हैं।
नन्ही परी के आगमन पर समस्त परिवार जनों ने बिटिया के आगमन पर भव्य स्वागत किया।