[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीत
औरंगाबाददेशबिहारराज्य

औरंगाबाद में सांसद राहुल ने पूछा – मूड कैसा है..?

औरंगाबाद, ब्यूरो

औरंगाबाद: राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को औरंगाबाद के गाँधी मैदान पहुँची ! सभा को सम्बोधित करते हुये राहुल गांधी ने जनता से पूछा – आपका मूड कैसा है..? देश के गरीब किसान दिल्ली जा रहे हैं, उन्हें छर्रे,टियर गैस के गोले मारे जा रहें हैं ! मैं हमेशा किसानों के संपर्क में रह रहा हूं,मेरी दो दिन पहले ही उन लोगों से बात हुई है ! मीडिया में ये सब नहीं दिखाये जा जायेंगे, क्योंकि मिडिया में सिर्फ मोदी जी दिखते हैं ! ये भाजपा एवं आरएसएस वाले देश में नफरत फैला रहे हैं ! इसी नफरत की आग में मणिपुर जल गई ! गरीबों को यहां न्याय मिलने वाला नहीं है ! उन्होंने कहा कि जाति जनगणना एक एक्स रे है, इसे पता चलेगा कि आदिवासी कितने,ओबीसी कितने और दलित कितने हैं ! फिर हम फाइनेंशियल सर्वे भी कराएंगे, बताएंगे कि किसके पास कितना धन है..?

राहुल गांधी ने कहा कि अमीरों का 14 लाख करोड़ रुपया माफ किया गया,वहीं नरेगा को चलाने के लिए सिर्फ 70 हजार !

 14 लाख करोड़ रूपया सिर्फ 10 15 अमीरों का माफ कर दिया गया ! कहा की देश में 650 हाईकोर्ट के जज हैं,जिनमें से 100 सिर्फ 73 फ़ीसदी वाले ( ओबीसी,एससी – एसटी ) के हैं 18 % जीएसटी आप भी देते हैं और 18% हीं अडाणी भी देतें हैं ! आपकी आमदनी पचास हजार,जबकि अदाणी का लाखों करोड़ हैं ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है दुबई के राजा गले मिल रहें हैं !

राम मंदिर का उद्घाटन में किसी एक भी गरीब का चेहरा दिखा..?

 राहुल गांधी बोले कि आप सबों ने राम मंदिर उद्घाटन देखा, कहीं कोई गरीब का चेहरा नजर आया..?,अडाणी दिखें,अमिताभ दिखें,सब अमीर लोग हीं दिखें ! आपकी दी हुई जीएसटी सब मिलकर लूट रहें हैं !

 इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी की क्या गारंटी है..?, मोदी सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं, गरीब बहुत गरीब होते जा रहें हैं,अमीरपहले से अमीर होते जा रहे हैं ! महंगाई सबको मार रही है लेकिन मोदी जी को इसकी चिंता नहीं है ! गरीबों किसानों के ऊपर ज्यादा टैक्स है,अमीरों के कॉरपोरेट टैक्स घटाये गए हैं ! मोदी जी ने गारंटी दिया था 2 करोड़ नौकरी देने का क्या वो दिला पाए.? 15 15 लाख रुपया आपको मिलें..?

 कांग्रेस ने जो गारंटी तेलंगना कर्नाटक में दी,उसे पूरा किया !

 बता दें कि राहुल गांधी गुरुवार दोपहर को दिल्ली से सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचे ! यहाँ से वे सरकुमार द्वारा औरंगाबाद गांधी मैदान आयें ! सभा समाप्त कर सड़क मार्ग द्वारा डेहरी ऑन सोन होते सासाराम पहुँचे ! जमुहार में रात्रि विश्राम करेंगे !

Check Also
Close