[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशबिहारराज्यरोहतास

प्रखंड के दावथ,कोआथ व मलियाबाग में लोहिया बिचार मंच ने किया नुक्कड़ सभा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) कदवन( इंद्रपुरी) जलाशय निर्माण कार्य शुरु कराने को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया बिचार मंच, ने प्रखंड के दावथ, कोआथ, मलियाबाग में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया। नुक्कड़ सभा को मंच के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि,कदवन (इंद्रपुरी) जलाशय के निर्माण कार्य शुरु कराने के प्रति, बिहार सरकार सहित राज्य की सभी राजनितिक पार्टियां उदासिन है।

जब तक सोन नहर क्षेत्र के किसान अपने अपने विधायक व सांसदों पर दबाव नहीं बनाएगें तब तक सरकार कार्य शुरु नहीं करेगी। क्षेत्र के किसान किसी भी पार्टी को वोट करने से पहले जलाशय निर्माण हेतु सवाल पुछे,निश्चित तौर पर सफलता मिलेगा। शाहाबाद,गया व पटना के कई जिलों के खेतों की सिचाई हेतु 27 हजार घनफुट पानी सालोभर मिलेगा।जबकि 450 मेगावाट पनबिजली तैयार होगी,जिससे क्षेत्र में लघु उद्योग लगेगें।

जिसमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उक्त जलाशय के निर्माण हेतु लोहिया बिचार मंच लगातार जन जागरण अभियान चला रही है। बीडीसी राजेश यादव ने सभा में कहा कि कदवन (इंद्रपुरी) जलाशय का निर्माण की स्वीकृति तत्कालिन सांसद राम अवधेश सिंह के लम्बे संघर्षों के बाद तत्कालिन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दी थी।जिसकी आधारशिला वर्ष 1989 में तत्कालिन मुख्यमंत्री जग्रनाथ मिश्र ने रखी थी।

तब से आज तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ।जबकि औरंगाबाद,गया,अरवल,पटना सहित शाहाबाद के किसानो की चीर प्रतिक्षित मांग रही है।जेपी सेनानी बशिष्ठ सिंह ने कहा अभी सोन नहरों को इंद्रपुरी बराज से अधिकतम नौ हजार क्युसेक फुट पानी ही मिल पाता है।वह भी केवल वर्षा के दिनों में,वर्षा कम होने पर दूसरे प्रदेशों से पानी खरीदनी पड़ती है।

जबतक सोन नहर क्षेत्र के किसान जागरुक नहीं होगें,तब तक सरकार निर्माण कार्य शुरु नहीं करेगी।वहीं देव कुमार ने बताया कि हमलोग लोहिया बिचार मंच के बैनर तले 11 फरवरी से पटना, गया व शाहाबाद क्षेत्र में जन जागरण अभियान चला रहे हैं।जन जागरण अभियान के माध्यम से सरकार से जलाशय निर्माण शुरु कराने की मांग कर रहे हैं।मौके पर राम नगिना चौधरी,नमो नारायण श्रीवास्तव,पैक्स अध्यक्ष सुनिल सिंह,मुजाहिद अंसारी,श्री निवास सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also
Close