[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईदेशबिहारराज्य

जन विश्वास यात्रा के तैयारी में लाखों कार्यकर्ता स्वागत करेंगे जिसकी तैयारी पूरी:- विजय प्रकाश 

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

     जन विश्वास यात्रा के लेकर जमुई राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में डाॅ त्रिवेणी यादव के अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक की गई । मौके पर पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि 27 फरवरी को बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जमुई में लाखों की संख्या में जमुई जिला प्रारम्भ सीमा लक्ष्मीपुर से अंतिम सीमा मंझवे तक स्वागत करेंगे।

जिसकी तैयारी महागठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुरी हो चुकी है। जमुई जिला सज धज कर तैयार हो चुका है। 17 वर्ष में बिहार में धर्म और जाति में बांट कर सिर्फ राजनीति करने का काम किया जब तेजस्वी यादव जी को सरकार में साझा होकर उपमुख्यमंत्री रहे तो मात्र 17 महिना में ही बिहार के नौजवानों, बेरोजगारों को लाखों नौकरी और उद्योग विभाग द्वारा रोजगार देकर इतिहास बनाने का काम किया जिसे पुरे भारत देश के बुद्धिजीवियों ने तारीफ कर रहे हैं।

आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के निर्धारित प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर तेजस्वी यादव जी के आवाज मजबूत करेंगे। डॉ त्रिवेणी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ताओं मजबुती से कार्यक्रम को सफल बनाने लग गए सभी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं सुबह 09 बजे ही स्वागत के लिए झंड़ा के साथ पहुंच जाएंगे। कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शम्भू सिंह ने कहा कि जमुई महावीर भगवान और मार्क्सवादी की धरती है हम सभी महागठबंधन के साथ जन विश्वास यात्रा को सफल बनाकर कारपोरेट कम्पनी भाजपा को परास्त करेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जमुई जिला में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं जमुई समाजवादी के धरती पर जोरदार से स्वागत करेंगे। कांग्रेस के नेता ई आईपी गुप्ता ने कहा कि हर मोड़ पर बड़ी संख्या में स्वागत के लिए खड़े रहेंगे। जिससे यात्रा सफल होगा और बिहार में बड़ी ऐतिहासिक बनेगा।प्रदेश सचिव राजद गोल्डन अम्बेडकर ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दलित, महिला, गरीब मजदूर किसान बहुजनों को सम्मान दिया जो भूल नहीं सकते जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए दस दिन से संगठन के साथ प्रचार प्रसार में लगकर जमुई आने के लिए आमंत्रित किए जो बड़ी संख्या मे हर मोड़ पर दलित समाज स्वागत करेंगे।

इस अवसर पर माले के नेता बाबू साहब, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राजद जिलाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, पूर्व विधायक फुलवारी उदय मांझी,सीपीआई नेता गजाधर रजक,भाकपा नेता बाबू साहब, सीपीआई नेता नरेश यादव, सीपीआई नेता मुरारी तूरी,सूर्यमोहन रावत, कल्लू मांझी, साहेब मांझी, मोहम्मद चांद, रामानंद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

                   डॉ त्रिवेणी यादव

     जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल जमुई

Check Also
Close