[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

सड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकात
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यवैशाली

कल ही 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, 85 हजार करोड़ से भी अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

85 हजार करोड़ से अधिक की 06 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण 

10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ ।की भी मिलेगी सौगात।

पटना जं. से गोमतीनगर एवं न्यू जलपाईगुड़ी के मध्य एक-एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 12.03.2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद से 85 हजार करोड से अधिक की 06 हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया जायेगा ।

 प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण की जाने वाली रेल परियोजनाओं में पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रूपए की परियोजनाओं भी शामिल है । प्रधानमंत्री नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे ।

इसी तरह 5423 करोड़ रूपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलखंड का माननीय प्रधामंत्री जी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।

आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाईन, 16 गुड्स शेड, 1329 करोड़ रूपए की लागत वाली 04 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भारतीय जनऔषधि केंद्र एवं 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा । वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के माध्यम से छोटे किसानों, कारीगरों और विश्वकर्मा मित्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी ।

10 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-गोमतीनगर वंदे भारत तथा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत तथा कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत सहित कुल 03 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलेगी/गुजरेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस – दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल पटना से 09.00 बजे खुलकर 09.45 बजे आरा, 10.38 बजे बक्सर, 12.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.55 बजे वाराणसी एवं 15.50 बजे अयोध्याधाम रूकते हुए 18.15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

दिनांक 18.03.2024 से गाडी सं. 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन पटना और गोमतीनगर से शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।

दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 06.05 बजे खुलकर 06.40 बजे आरा, 07.21 बजे बक्सर, 08.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रूकते हुए 14.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 15.20 बजे खुलकर 17.15 बजे अयोध्या धाम जं., 20.00 बजे वाराणसी, 20.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.54 बजे बक्सर, 22.35 बजे आरा रूकते हुए 23.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस- दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 09.00 बजे खुलकर 10.15 बजे किशनगंज, 12.30 कटिहार रूकते हुए 17.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

दिनांक 14.03.2024 से गाडी सं. 22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।

दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रूकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (कोडरमा-गया-सासाराम-डीडीयू के रास्ते)- दिनांक 12.03.2024 को गाड़ी सं. 02887 रांची-वारणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रांची से 09.00 बजे खुलकर 10.10 बजे मूरी, 11.20 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13.00 बजे कोडरमा, 14.30 बजे गया, 15.43 बजे सासाराम एवं 16.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 17.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी ।

दिनांक 18.03.2024 से गाडी सं. 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन रांची और वाराणसी से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।

दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम एवं 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में दिनांक 18.03.2024 से गाड़ी सं. 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 16.05 बजे खुलकर 16.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.48 बजे सासाराम, 18.45 बजे गया, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22.48 बजे मूरी रूकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी ।

विदित हो पटना जं. से रांची एवं हावड़ा के लिए एक-एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पहले से ही की जा रही है । इस प्रकार पटना जं. से अब कुल 04 जोडी ,वंदे भारत तथा बिहार से 05 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन होगा।

Check Also
Close