शेखपुरा: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 साइबर ठग को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 साइबर ठग को गिरफ्तार किया। जिसके पास से मोबाइल नगद सहित कई आपत्तिजनक सामान को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में किया।
जहां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कई साईवर ठग एक स्थान पर बैठ कर लोगों को फोन कॉल के माध्यम से लोन सहित अन्य तरह का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहा है। जिस पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे इलाकों की घेराबंदी कर छापेमारी किया।
इस दौरान तेरह साइबर ठग को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 12 मोबाइल और करीब 6150 रुपया बरामद किया पुलिस की इस कार्रवाई पर शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी नहीं गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रेस वार्ता आयोजित किया एसपी ने बताया कि साइबर ठग मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को विभिन्न बैंकों में लोन दिलाए जाने के नाम पर ठगी करते हैं।
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि ठगी कर गाढ़ी कमाई करने के मामले में पुलिस आगे की करवाई में जुट गया है गौरतलब है कि शेखोपुरसराय के पांची का इलाके साईवर ठग का मुख्य केंद्र बिंदु बनते जा रहा है जहा के युवा जल्दी पैसे कमाई को लेकर साईवर ठग के दलदल में फसते जा रहे है।




















