[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

अवैध लॉटरी टिकट माफिया पर टूटा जमुई पुलिस का कहर, 3 करोड़ से भी ज्यादा का लॉटरी टिकट के साथ बिट्टू समेत अन्य गिरफ्तार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई पुलिस स्वच्छ एवं भयमुक्त लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निरंतर कर्तव्यबद्ध है। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण एवं विधि-व्यवस्था संधारण की विभिन्न मौलिक एवं आधुनिक पद्धतियों द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस क्रम में, पुलिस अधीक्षक डॉ सौर्य सुमन को जमुई जिले में लॉटरी की एक अवैध बड़ी मात्रा के संबंध में गुप्त आसूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य के द्वारा इस आसूचना पर प्रभावी कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया ।

प्राप्त आसूचना एवं इससे जुड़े तकनीकी सर्विलांस डेटा के आधार पर विशेष टीम द्वारा की गई छापामारी में 02 अपराधियों को अवैध लॉटरी की 09 कार्टूनों में एक विशाल खेप को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति विकास कुमार उर्फ चंदू पिता राजकुमार केशरी ग्राम महराजगंज थाना जमुई का आपराधिक इतिहास रहा है एवं वह 2019 व 2020 में दो बार पहले भी जेल जा चुका है। इसके साथ इस कांड में एक अन्य व्यक्ति बिट्टू रजक पिता किरो रजक ग्राम महराजगंज थाना जमुई को भी गिरफ्तार किया गया है।

कुल बरामद लॉटरी का अंकित मूल्य ₹32,00,435 है। गिरफ्तार अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में इन लॉटरियों का बाजार में खुदरा मूल्य लगभग ₹3.2 करोड़ बताया गया है।

आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में लॉटरी की इस अवैध खेप की बरामदगी एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आसन्न लोकसभा चुनाव में इस अवैध लॉटरी की खेप के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन एवं अनुचित साधनों के कुप्रयोग के बिंदु पर भी पुलिस द्वारा सुक्ष्म अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस को इन सभी बरामद लॉटरियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। पुलिस इन साक्ष्यों के आधार पर इन अवैध लॉटरियों और उनके स्रोत तथा आपूर्ति के बिंदुओं पर वृहद अनुसंधान कर रही है।

जमुई पुलिस सभी नागरिकों से विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस को सहयोग करने की अपील करती है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें। किसी भी आपराधिक घटना की सूचना अविलंब जमुई पुलिस से साझा करें।

Check Also
Close