ब्रेकिंग न्यूज़ Facebook पर हुआ प्यार, फिर रचाई शादी, बंगाल से चल कर आई बिहार, डांसर की आत्महत्या
मोतिहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट
मोतीहारी, पताही: बंगाल की रहने वाली डांसर ने बंगाल के ही लड़के से विगन 3 वर्ष पहले फेवबुक पर डिजिटल प्यार की,फिर बात चीत के दौरान अपने राजी से शादी की, डांसर ने कला दिखलाने बंगाल से बिहार आई थी, पति से प्यार के बिच विगत कई वर्षों लड़ाई भी होता था,
उसी बिच आर्केस्टा में फांसी का फंदा लगाकर डांसर ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पताही पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल मोतीहारी भेज दिए।