[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चूहे कर देते हैं बिजली गुल, घंटों पर परेशान रहे पावर हाउस के कर्मचारी

चंदौली जिले के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 100 गांवों की बिजली सोमवार को सुबह पांच बजे एक चूहे ने गुल कर दी। उपकेंद्र के ब्रेकर में चूहा के घुसने के कारण शार्ट सर्किट होने से सातों फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर चूहे की हरकत

पावर हाउस से जुड़े 100 गांवों की बिजली गुल

मशक्कत के बाद शुरू हुयी सभी 7 फीडरों की सप्लाई 

चंदौली जिले के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 100 गांवों की बिजली सोमवार को सुबह पांच बजे एक चूहे ने गुल कर दी। उपकेंद्र के ब्रेकर में चूहा के घुसने के कारण शार्ट सर्किट होने से सातों फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने मरम्मत कर करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल की।

आपको बता दें कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से सात फीडर असना, ककरैत, रेरूआ, जेवरियाबाद, धीना, डेढ़गांवा और विश्व बैंक फीडर संचालित होते हैं। इनसे 100 गांवों के साथ 70 राजकीय नलकूपों और सैकड़ों निजी नलकूपों के साथ मोबाइल टॉवरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। चूहे की हरकत से सारे व्यवस्था ठप हो गयी।

बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ब्रेकर में चूहा घुस गया। इससे तेज स्पार्किंग के साथ सातों फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक हुयी इस घटना की जानकारी मिलने पर अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करायी तो इसका पता चला। इसके बाद और कर्मचारियों ने ब्रेकर की पेट्रोल से सफाई की तब करीब एक घंटे बाद सुबह छह बजे के बाद जाकर बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादवकी रिपोर्ट
Check Also
Close