Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
टॉप न्यूज़पटनाबिहारराज्य

यात्रियों को मिली सौगात मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर एवं रांची से नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेंगी

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा । इसी कड़ी में नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर एवं रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 04044/04043 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 07.05.2024 से 28.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को दिल्ली से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 19.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल 08.05.2024 से 29.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.35 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 04074/04073 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04074 नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल 09.05.2024 से 30.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 20.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल 07.05.2024 से 01.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सहरसा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे ।

3. गाड़ी सं. 04022/04021 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-मोकामा-किउल के रास्ते ) – गाड़ी संख्या 04022 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल 06.05.2024 से 31.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 05.56 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल 07.05.2024 से 01.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को भागलपुर से 13.30 बजे खुलकर 18.45 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 12.15 नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे ।

4. गाड़ी सं. 02877/02878 रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल (बरकाकाना-लातेहार-जपला-डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ) – गाड़ी संख्या 02877 रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल 10.05.2024 से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.48 बजे डेहरी ऑन सोन रूकते हुए 22.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02878 नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल 11.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 14.45 बजे डेहरी ऑन सोन रूकते हुए सोमवार को 00.15 रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 कोच होंगे ।

Check Also
Close