सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झामुमो के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की धर्म पत्नी सह इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्री मति कल्पना मुर्मू शौरेन जी के पक्ष में शुक्रवार को गिरीडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया ।
जिसमें जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री ओंकार नाथ बरनवाल के अलावा श्री मति एंजेला हांसदा पूर्व प्रत्याशी झामुमो कटोरिया ,
हीरालाल मंडल पूर्व प्रत्याशी झामुमो बांका , अशोक हांसदा पूर्व प्रत्याशी झामुमो धमदाहा सह जिला परिषद सदस्य पूर्णिया एवं अनमोल रजवार , अभिमन्यु उरांव अररिया , सुभाष यादव , दुखीचंद हांसदा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे ।
श्री ओंकार नाथ बरनवाल ने बताया कि प्रचार के दौरान पीएचईडी मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर झारखंड सरकार से भी मुलाकात हुई ।
उन्होंने बताया कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सभी समुदाय के लोगों का वोट कल्पना मुर्मू शौरेन को मिलने जा रही है जिस कारण मैडम कल्पना मुर्मू सोरेन भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रही है ।