Friday 27/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

नियामताबाद रोड किनारे मिली अज्ञात लाश, 2 घंटे की मशक्कत के बाद हुयी नशेड़ी की पहचान

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नियमताबाद रोड किनारे रविवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिली, अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी के लिए भिजवा दिया था

चिलम के साथ मोबाइल भी हुआ था बरामद

2 घंटे बाद परिजनों ने की पहचान

नशे का आदी था मृतक

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नियमताबाद रोड किनारे रविवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिली, अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी के लिए भिजवा दिया था, जबकि मृतक के पॉकेट से मोबाइल बरामद से उसकी पहचान हुई। वही प्रथम दृष्टि या मौत का कारण लू लगने से बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार नियमताबाद रोड पर रविवार की सुबह ग्रामीण टहल रहे थे, इसी बीच ग्रामीणों की नजर रोड किनारे शव पर पड़ी। घटना के बाद ग्रामीणों ने हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर मामले की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को कब्जे में ले लिया।शिनाख्त के लिए लिए चंदौली मर्चरी में रखवाया गया, लेकिन मौके पर मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ था, जिसकी वजह से शव का शिनाख्त हुई। 

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान मोबाइल के माध्यम से सोनू उर्फ इदरीस जो अलीनगर वार्ड नंबर 16 का निवासी बताया गया। उसके जेब में से एक चिलम बरामद हुआ है, परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई, जबकि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं, प्रथम दृष्टि या शव को देखने से गर्मी में लू लगने लग रही है, ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

मृतक का भाई कयामुद्दीन ने बताया कि सोनू मेरा छोटा भाई है, जो पंजाब में एक निजी कंपनी में 5 साल से काम कर रहा था, चार महीना पहले घर पर आया हुआ था, वही 7 जून को लुधियाना पंजाब के लिए घर से रवाना हुआ, सोनू कई दिनों से  नशा करता था।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close