[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईदेशबिहारराज्य

डॉ विभूति बने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक (बिहार)

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: जिले के खैरा प्रखंड के निजुआरा निवासी डा. विभूति भूषण को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बिहार प्रदेश का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।

जानकारी देते हुए दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया संगठन के प्रति उनके लगाव और जुझारूपन को देखते हुए यह जिम्मेवारी दी गई है। उनके मनोनयन से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।

नवनियुक्त प्रदेश सहसंयोजक विभूति भूषण ने अपने मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल,राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डा इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय संरक्षक सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी के प्रति आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर संगठन की ओर से कलेक्टर चलो अभियान के तहत पूरे देश में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। धरना के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा।

देश के सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए दो संतान रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानन लागू होना अनिवार्य है।

दो से अधिक संतान रखने वालों लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली 73 प्रकार की सुविधा, सभी प्रकार की सरकारी सहायता और नौकरी में प्रमोशन पर रोक लगनी चाहिए।

इसके अलावा मतदान के अधिकार से भी वंचित करके कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जनसंख्या असंतुलन के कारण ही इस देश में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जिस प्रकार महंगाई बढ़ी है उसका प्रमुख कारण अधिक जनसंख्या ही है। अधिक जनसंख्या न सिर्फ लोगों को बेरोजगारी की और धकेल रही है, बल्कि रोजगार नहीं मिलने से लोग अपराध की दुनियां में भी कदम रख रहे हैं।

आज आनाजो की कीमत, सब्जियों की कीमत आसमान छू रहीं है, इसका भी कारण अधिक आबादी ही है।

क्योंकि उत्पादन कम और खरीददार ज्यादा है।

इसलिए सरकार को हर हाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना ही चाहिए।

बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष राकेश(शंभू) कुमार चौधरी, रविरंजन तिवारी, डा राजेश कुमार,डा राकेश गुप्ता, पत्रकार बीरेंद्र कुमार, पत्रकार, सदानंद कुमार,शंकर शाह, मनोहर दास, राकी श्रवण, चंदन सिंह कुणाल सिंह, बलवंत सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

Check Also
Close