Friday 02/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
प्रौद्योगिकीबिहारमनोरंजनमहाराष्‍ट्रसुपौल

लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में करेंगे एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल / मुंबई/ लेखक निर्देशक मुरली लालवानी एक बार फिर सुपौल के बीरपुर में एक पारिवारिक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं .

इस फ़िल्म में सदाबहार एक्टर अविनाश शाही व डिजिटल स्टार से प्रसिद्ध सौरभ शर्मा दोनों बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म में इनके पिता की भूमिका में महानायक कुणाल सिंह को आप देख पाएंगे.
आगे उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बिहार के कुछ नये कलाकारो को भी मौका देंगे.

गीतो को संगीत से सजायेंगे राजा भोजपुरिया,जिन्होंने ये है स्वर्ग हमारा में बेहतर संगीत देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है.
साथ ही बाकी टेक्नीसीयनो का चयन भी जल्द किया जाएगा.

फ़िल्म की कथा,पटकथा,सवाद एवं निर्देशक मुरली लालवानी स्वयम लिख रहे है. मुरली लालवानी ने बताया कि इस समय फूक फूक के कदम रखना पड़ रहा है, भोजपुरी इंडस्ट्री में यदि आप दर्शकों को ध्यान में रखकर फ़िल्म फ़िल्म नही बना पाओगे तो इंडस्ट्री से बाहर कर हो जाओगे.

इस लिए कहानियों को चुनने में समय लग रहा है, इस फ़िल्म को बीरपुर व नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पे सितंबर के लास्ट महीने में शूट की जाएगी.

कहानी को लेकर कहा जाए तो मुरली लालवानी का कहना है, फिल्म की कहानी ऐसी है, कि महिलाओं को देख के एक बार रोना जरूर आएगा फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक कहानी है, फ़िल्म का नाम पूछने पर मुरली लालवानी ने कहा थोड़ा इंतज़ार कीजिये नाम भी बता देंगे.

इसके बाद जो उनकी फिल्में शूरू होने वाली है, उनका नाम जरूर बताया उन्होंने “मैडम साहिबा” व “सुनयना” को जल्द शूरू करेंगे इन दोनों फ़िल्म की कहानी पूरी लिख चुके है।।

Check Also
Close