Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशराज्य

रामयज्ञ पाण्डेय जैसे महापुरुष सदैव याद आएंगे: अनिल प्रताप त्रिपाठी

विशेष निज संवाददाता 

प्रतापगढ़।आचार्य नरेंद्र देव माध्यमिक विद्यालय नरेंद्र नगर विनैका,पट्टी,प्रतापगढ के पूर्व प्रधानाचार्य स्व• पं रामयज्ञ पाण्डेय के स्मृति दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई।

               विद्यालय के प्रबंधक पं अनिल प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि पंडित राम यज्ञ पांडे जैसे महापुरुष इस धरती पर हमेशा नहीं पैदा होते हैं।उन्होंने समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसलिए वह हमेशा याद आएंगे।

पूर्व प्रधानाचार्य के सुपुत्र शिक्षक पं राकेश पाण्डेय व पं कमलेश पाण्डेय अध्यक्ष अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान भारत संगठन के आवास सैलखा में इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इण्टर कालेज ऐलाही के प्रधानाचार्य पं श्यम शंकर मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा स्व• पं रामयज्ञ पाण्डेय शिक्षक के साथ एक महान समाजसेवी थे।

कार्यक्रम को पं ब्रह्मदेव मिश्रा पूर्व शिक्षक व प्रधान , पं कैलाशनाथ तिवारी, प्रधानाचार्य रामनगर अठगंवा पं प्रमोद तिवारी, भाजपा जिला प्रचारक कौशांबी पं पियूष शुक्ला, रामधनी यादव, शिक्षक राकेश पाण्डेय, शिक्षक अनुज पाण्डेय, शिक्षक रफीक, शिक्षक राम मिलन यादव, मोहम्मद इरफान अजहरी,

भाजपा नेता पं रविकांत पाण्डेय, शिक्षक संतोष सिंह, बड़े बाबू लालमनि सिंह, प्रधान हरिप्रताप सिंह, पं दिलीप मिश्रा, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, पप्पू यादव, पं जय प्रकाश उपाध्याय प्रधानाचार्य अतरसण्ड इण्टर कालेज, प्रतापगढ, शिक्षक पं जय शंकर तिवारी आदि लोगो ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के अंत मे स्व• रामयज्ञ पाण्डेय के सुपुत्र शिक्षक पं राकेश पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

        इस अवसर पर राय साहब सिंह,हरिप्रसाद सिंह, लक्ष्मी सेठ, दिलीप मिश्रा, मोनू पांडे पूर्व बीडीसी, रविकांत पांडे, राम मिलन यादव, रफीक, संतोष सिंह, भोला सिंह, अच्छेलाल पांडे, भोलानाथ पांडे, अमरजीत यादव, रामधनी यादव, अनुज पांडे, घनश्याम यादव, इरफान, सुधाकर पांडे, कैलाश नाथ तिवारी, धीरेंद्र, जोखन मामा, सियाराम वर्मा, गुड्डू उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close