Tuesday 21/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
मोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजनमशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चासैयदराजा पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, ट्रक से 28 जानवर भी बरामदगिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्न
देशबिहारराज्यसमस्तीपुर

ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर 

समस्तीपुर // जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर यूसुफ पंचायत स्थित एन.एच 322 के निकट एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत वज्रपात से हो गई। उक्त युवक अपने घर के निकट लघुशंका कर रहा था की अचानक बिजली करकी और उक्त युवक वहीं पर ढेर हो गया।

आक्रोषित ग्रामीणों ने एन.एच 322 को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक की पहचान जागेश्वर सादा के पुत्र दिनेश कुमार सादा उर्फ़ नन्हकि सादा के रूप में की गई।

मौके पर सरायरंजन थाने की टीम और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार पहुंचकर लोगों को शांत कराकर जाम को हटवाया और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए का चेक तत्काल दिया गया और सरायरंजन थाने की पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर पंचायत की मुखिया विभा शर्मा, समाजसेवी, मुन्ना शर्मा, वार्ड सदस्य गौतम पासवान, विष्णु पासवान, प्रदीप यादव, मंतोष रजक आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close