Friday 08/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकातचकिया तहसील अंतर्गत आने वाले शिकारगंज के कुशही कस्बे स्थित बड़ा पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने नमन कियासूर्य मंदिर नोखा में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्घ्यअरवल: भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजनप्राचीन सूर्य मंदिर कुर्था में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्घ्य
अरवलखेलबिहारराज्य

सामुदायिक शिक्षा सह खेल प्रतियोगिता 2024 का होगा आयोजन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल जिले के सभी बुद्धिजीवी साथियों सामुदायिक शिक्षा प्रतियोगिता सामुदायिक खेल प्रतियोगिता गांव गांव में शुरू करने का कायॅ में लगा हूं।

भारत के प्रथम दलित राष्ट्रपति डॉ के आर नारायण ने कहा था प्रत्येक पढ़े लोगों को फर्ज बनता है 10 लोगों को शिक्षित करें।

उसी तर्ज पर अरवल जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सर ने भी सभी जगह मीटिंग करके सामुदायिक शिक्षा पर बात को रखा करते थे उसी से संदर्भ में पूरे अरवल जिले में सामुदायिक शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

उसी के कड़ी में अरवल जिले के करपी प्रखंड के ग्राम पंचायत रामपुर चाय से क्विज कांटेस्ट खेल प्रतियोगिता जारी किया गया है।

जिसमें 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है उसमें से चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा खेल जगत से भी क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल मैराथन दौड़ मैं प्रतियोगिता करते हुए चयनित प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

पूरे अरवल जिला में 3 महीना तक प्रत्येक पंचायत में क्विज कांटेस्ट जो खेल प्रतियोगिता होगा उसके बाद जिला स्तरीय क्विज कॉन्टेक्स्ट और खेल प्रतियोगिता किया जाएगा सभी को पुरस्कार दिया जाएगा।

Check Also
Close