Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
पुरस्कारबिहारमनोरंजनराज्य

सोनित राज ढुंगेल को ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा हुआ सम्मानित

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अंतर्राष्ट्रीय इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में एक प्रमुख नाम, सोनित राज ढुंगेल को ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भव्य कार्यक्रम 15 सितंबर, 2024 को पटना, बिहार में आयोजित हुआ। यह इवेंट डॉ. शिखा नरूला द्वारा आयोजित किया गया, जहां ढुंगेल के इवेंट और मीडिया उद्योग में उल्लेखनीय योगदान को सराहा गया।

सोनित राज ढुंगेल को एक इंटरनेशनल इवेंट डायरेक्टर के रूप में उनकी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। वह पब्लिक सूचना और निकिला मीडिया नेटवर्क और भवानी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।

इसके अलावा, वह इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन नेपाल के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं, जहां उन्होंने नेपाल की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने स्वयं सोनित राज ढुंगेल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया और उनके अद्वितीय कार्यों की प्रशंसा की। ढुंगेल के बड़े पैमाने पर इवेंट्स का आयोजन और नेपाल और अन्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया।

यह पुरस्कार सोनित राज ढुंगेल की कड़ी मेहनत और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक है। वह न केवल इवेंट इंडस्ट्री में प्रेरणा बने हुए हैं, बल्कि नेपाल के इवेंट मैनेजमेंट स्टैंडर्ड को ऊँचाइयों पर ले जाने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के नए अवसरों को खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Check Also
Close