जिला स्तरीय वालीबॉल टीम में हाई स्कूल मैनाटाड़ के चार छात्र चयनित
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सूबे के भोजपुर के आरा में हो रहे राज्य स्तरीय वालीबॉल बालक अंडर 17 प्रतियोगिता में हाई स्कूल मैनाटाड़ के चार छात्र भी पश्चिम चंपारण की टीम में खेल रहे हैं।
हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल शिक्षक चौधरी और लिपिक विनोद कुमार ने बताया कि इसबार आरा में हो रहे वॉलीबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण की जो टीम है।
उसमें चार छात्र हाई स्कूल मैनाटाड़ के भी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। चार छात्र जिसमें विकास कुमार, आसिफ अली, मोहम्मद जुनैद और ओमकार कुमार शामिल है ।
अभी तक पश्चिम चंपारण की टीम ने सीतामढ़ी को शिकस्त देकर अपना तीसरा मैच जीत लिया है। हाई स्कूल मैनाटाड़ के चार छात्रों के वॉलीबॉल में उम्दा प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में काफी खुशी है।