चंदौली । चकिया ब्लाक पर हर रोज जिस तरह दूर-दराज से फरियादी अपनी समस्या लेकर आते हैं और निस्तारण हुए बिना लौट जाते हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जैसे चकिया ब्लाक पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की मनमर्जी चल रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने की सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।