Wednesday 23/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
न अधिकार न अनुमति, फिर भी प्राइवेट वाहनों पर लगी है लाल नीली बत्ती, क्या कर रहे हैं जिम्मेदार लोगप्राथमिक विद्यालय बेवदा में हेडमास्टर के नाम पर पढ़ाता है किसान, गांव के गंगा सिंह करते हैं पढाने का काम, BSA ने जांच टीम का किया गठनदीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु DM साहिबा ने तमाम अधिकारियों के साथ की बैठकबंद पड़े जल नल योजना को चालू करने की उठी मांगमारपीट कर घायल कर देने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्जकिक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैनाटाड़ की टीम ने बेतिया को हरायानोखा सीओ ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमणपब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण के लिए नहीं मिल रही जमीन, अधिकारी भी नहीं ले रहे दिलचस्पी ​​​​​​​बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रत
खेलपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

किक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैनाटाड़ की टीम ने बेतिया को हराया

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल ग्राउंड में खेले जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक रोमांचक मुकाबले में मैनाटाड़ की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर चार गेंद में बेतिया की टीम ने 112 रन बनाया।

जवाब में मैनाटाड़ की टीम ने तेरह ओवर चार गेंद में चार विकेट गंवा कर 113 रन बना मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार रहें।

मौके पर डॉ दिनेश भगत, डॉ अंशु अंकित, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिजीत कुमार उर्फ पूजन, अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुन्नू, नीरज कुमार विद्यार्थी, बृजेश कुमार, बृजभूषण प्रसाद , सुनील पटेल, जयप्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहें।

Check Also
Close