Thursday 24/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता हैपुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिक 2024 का खिताब दिव्या सिंह ने जीताअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत….चंदौली चकिया का लाल सबको दीवाना बना देने वाले सुरों की मलिक नितेश सिंह यादव का आ रहा है सुपर डुपर फिल्म हिट सॉन्ग
अरवलबिहारराज्य

अरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्न

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

आज दिनांक-24.10.2024 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा ऑनलाईन माध्यम से भवन निर्माण विभाग के अधीन क्रियान्चित कुल-06 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया।

भवन निर्माण विभाग के अधीन प्रखण्ड अरवल अंतर्गत प्यारेचक एवं खभैनी, प्रखण्ड करपी अंतर्गत ग्राम पंचायत दोर्रा एवं नरगा तथा प्रखण्ड कलेर अंतर्गत ग्राम पंचायत-इस्माईलपुर कोयल एवं जयपुर की आधारशीला माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी।

विदित हो कि भवन निर्माण विभाग के अधीन कुल 14 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है। भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रत्येक पंचायत सरकार भवन की लागत लगभग 2.55 करोड़ रूपये है।

साथ ही ग्राम पंचायतों द्वारा नव निर्मित कुल-04 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया गया।

अरवल प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी, करपी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-मुरारी, सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-खटाँगी तथा कलेर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-बेलाँव में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायतों द्वारा नव निर्मित प्रत्येक पंचायत सरकार भवन की लागत लगभग 1.14 करोड़ रूपये है।

विदित हो कि अरवल जिलान्तर्गत कुल 64 ग्राम पंचायतों में 16 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 03 निर्माणाधीन है।

शेष 31 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा किया जाना है तथा 14 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग अरवल द्वारा किया जाना है।

आज के कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा निर्मित ई-ग्राम कचहरी पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया।

वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में समाहरणालय, सभा कक्ष अरवल में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव अरवल, प्रभारी उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश अरवल जिला पदाधिकारी,

अरवल के विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार सभी वरीय उप समाहर्ता, अरवल, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल जिला एवं संबंधित माननीय मुखियागण उपस्थित रहे।

Check Also
Close