[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सीमा पर रात में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक से पुछताछ करने पर एस‌एसबी से उलझा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर इनरवा पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा एक युवक से एसएसबी जवानों से उलझ गया। मामला इनरवा एस‌एसबी चेक पोस्ट के समीप का शनिवार के रात साढ़े बजे का है ।युवक के द्वारा एस‌एसबी से उलझने और दुर्व्यवहार को लेकर लेकर सीमा पर घंटो अफरातफरी रहा।

मिली जानकारी के अनुसार इनरवा चेक पोस्ट से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था।

तब तक ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों की नजर उस युवक पर पड़ी। एसएसबी जवानों ने उसे रोककर पूछताछ करना शुरू किया तो युवक उल्टे आग बबूला होकर एसएसबी जवानों से उलझ बैठा।

उस युवक की सहयोग करने दो और युवक संख्या आकर उसका सहयोग कर एसएसबी जवानों से उलझ गये। एसएसबी जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुये इसकी सूचना इनरवा कैंप में अधिकारियों को दिया। मौके पर पहुंचे अन्य एसएसबी जवानों ने तीनों युवक की जमकर खबर ली।

इसी दौरान दो सहयोगी युवक नेपाल की तरफ भागने में सफल रहें। जबकि नन्नू गद्दी नामक 22 वर्षीय युवक को को एसएसबी जवानों ने पड़कर थाना लाया।

वहीं इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात इंस्पेक्टर जीडी कोमल सिंह ने बताया कि उक्त युवक इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करी को अंजाम देने की नियत से गतिविधि की देखरेख कर रहा था।

जिसे पड़कर इनरवा थाना ले जाया गया था। हालांकि समझा बूझाकर आइंदा से ऐसी ग़लती नही करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

उधर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इस मामले में एस‌एसबी की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कारवाई की जायेगी।

हालांकि एस‌एसबी के साथ ऐसा मामला होने पर पुलिस की ओर से भी सीमा पर सख्ती कर दी गयी है। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी।

Check Also
Close