डंडों नेपाल बार्डर सड़क के बीच में बिजली खंभे से टकराया टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बार्डर सड़क पर थाना क्षेत्र के बभनौली व भेड़िहरवा के चैनल नम्बर 13 600 के पास सड़क के बीच में स्थित बिजली के खंभे से अनियंत्रित होकर एक टेंपु जाकर टकराया गया।
रविवार के अहले सुबह सड़क पर कुहासा होने के वजह से बभनौली निवासी टैंपो चालक तहसीला पड़ित बिजली के खंभे को देख नहीं पाया। जिससे टैंपो जाकर टकराया गया।इस घटना में टैंपो काफी क्षतिग्रस्त हो गया।और चालक भी घायल हो गया।
खेत की तरफ निकले लोगों ने घायल अवस्था में सड़क पर पड़े टैंपो चालक तहसीला पड़ित को लोगों ने देखा तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया ।जहां उसका इलाज चल रहा है।उधर इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है।
आक्रोश व्यक्त करते हुये प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह उर्फ भोट साह ,वीरेंद्र यादव ,योगी यादव, भगेलु यादव अनरुद्ध पंडित, किशोरी पंडित ,पन्नालाल पंडित, धनीलाल पंडित, संजीव राज,जनक ठाकूर, बिहारी यादव, प्रदिप यादव, जवाहीर साह आदि ने बताया की हाईवे सड़क के बीच में स्थित बिजली के खंभे को पहले ही हटा दिया गया रहता तो शायद यह घटना नहीं घटती। पूर्व में इसकी शिकायत कई बार सड़क निर्माण में लगे अधिकारियों से किया गया था।
लेकिन सड़क संवेदक या पथ निर्माण विभाग के कोई अधिकारी सड़क से हाई टेंशन तार गुजरे हुए पोल को हटाने की जहमत नहीं उठायी।
इधर इंजीनियर अंशुल मिश्रा ने बताया की बिजली के खंभे को हटाने के लिए कारवाई की जा रही है।जल्द ही सड़क के बीच स्थित खंभे को हटा दिया जायेगा।




















