[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

प्राथमिक विद्यालय कटहरा टांड़ मे बच्चों के साथ खिलवाड़ 15 दिन पुर्व बनी सामग्री नास्ते मे वितरण

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

गंदर पंचायत के कटहरा टांड़ गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय कटहरा टांड़ में शिक्षा ग्रहण करने आये तकरीबन 40 बच्चों के बीच विधालय प्रधाना ध्यापिका निभा कुमारी के द्वारा पिछले 15 दिनो पुर्व छठ महापर्व के दौरान बनी ठेंकुआ आदि को नास्ता के रूप में परोसा गया है ।

जिससे बच्चों के परिजनों में काफी नाराजगी देखी गई है । परिजनों ने बताया कि 15 दिनों पुर्व मे बना इस नास्ते को खाने से हमारे बच्चे को विभिन्न प्रकार की बिमारियों से जुझना पड़ेगा ।

उन्होंने बताया कि विधालय मे इस नास्ते को परोसे जाने के बाद अधिकतर बच्चे नास्ते को फेंक डाला , वहीं कुछ बच्चे अपने परिजनों को दिखाने के लिए इस नास्ते को लेकर घर चले गए ।

परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसा सड़ा हुआ भोजन वितरण करने वाले शिक्षकों पर अविलंब कार्यवाई करते हुए शुद्ध एवं ताजा भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने का कृपा करें ताकि हमारे बच्चे बिमारियों से ग्रसित नहीं हो ओर स्वस्थ रह सकें ।

Check Also
Close