Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

आज उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का चंदौली जनपद में हो रहा है आगमन, जानिए क्या है पूरा प्रोटोकॉल

भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद मा0 उप मुख्यमंत्री जनपद चंदौली के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारिगण के साथ बैठक करेगें।

चंदौली जिले में मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक का आज जनपद में आगमन होगा। उपमुख्यमंत्री कल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी से दिन में बारह बजे प्रस्थान करेंगे।

आपको बता दें कि 3:30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद मा0 उप मुख्यमंत्री जनपद चंदौली के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारिगण के साथ बैठक करेगें। उसके पश्चात चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बताते चलें कि 4:30 बजे मा. उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में जनपद चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति सूचनाओं  के साथ सायं चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
Close