[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहार

पुरैनिया में हाथी ने पांच घरों को रौंदा, लोगों में दहशत

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में हाथी ने मंगलवार की अर्द्ध रात्रि पांच घरों को ध्वस्त कर दिया।

 जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात दो बजे जंगल से निकलकर आये हाथी ने राजेंद्र राय के घर को तहस-नहस कर दिया।

उसी में सो रही उनकी मां कुसमी देवी को पड़ोसी शिव महतो ने हो हल्ला करते हुये कुसुम देवी को घर से सुरक्षित निकाला। उसके बाद ग्रामीणों के हो हल्ला करने हाथी भागा।

लेकिन भागने के क्रम में हाथी ने पुरैनिया के ही रामप्रवेश महतो, दीपनारायण महतो, लाल बिहारी महतो और नरानयण गौरो के घरों को रौदते हुये पुरैनिया गांव से उत्तर गन्ना के खेत होते हुए जंगल की तरफ भाग गया ।

उसके बाद हाथी भागते हुये मानपुर बजार पहुंचकर दुकानदार राजेन्द्र साह और विंध्याचल पड़ित के दुकान के बगल में रखें नमक के बोरों को इधर उधर कर दिया।

हाथी उसके बाद जंगल से सटे जिंगना गांव पहुंच कर केले के फसल सहित रबी फसलों को रौंद डाला। लोगों के हो हल्ला पर हाथी जंगल की ओर भागा।

लोगों ने इस मामले की सूचना मानपुर वन कार्यालय को दिया।हाथी के इस तांडव से जंगल से सटे गांव चक्रसन , मानपुर,पुरैनिया,लौकर,जिंगना, जसौली आदि गांव के लोगो लोगों में काफी भय का आलम है। उधर फॉरेस्टर रूपा सिंहा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

हाथियों को ट्रैक कर उसको जंगल की तरफ भेजने की कवायद शुरू कर दी गयी है। वन कर्मियों सहित पदाधिकारी भी हाथी को जंगल की तरफ भेजने का काम कर रहे है।

बहुत ही जल्द हाथी को जंगल की तरफ भेज दिया जायेगा। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गयी है।साथ ही कहीं भी हाथी दिखे तो उसे बिना किसी नुकसान के तुरंत वन कार्यालय को सूचना देने को कहा गया है।

वही जिनका भी हाथी से नुकसान हुआ है।वैसे लोग वन कार्यालय को आवेदन देंगे तो उन लोगों का जांच करते हुये मुआवजा दिया जायेगा।

Check Also
Close