[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

असली दुर्घटना है या ऑटो चालक रच रहा हमले की साजिश, अलीनगर पुलिस जांच में जुटी ​​​​​​​

अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना मोड़ के समीप नेशनल हाईवे किनारे शुक्रवार की देर रात एक ऑटो चालक का ऑटो कंटेनर में पीछे से जाकर घुस गया है, जिससे देखते ही देखते पूरे आटो के परखच्चे उड़ गए हैं।

एक्सीडेंट व हमला कर लूट की दुविधा में पुलिस

हादसे के कारण की हो रही है जांच

ऐसा है अलीनगर पुलिस का दावा

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना मोड़ के समीप नेशनल हाईवे किनारे शुक्रवार की देर रात एक ऑटो चालक का ऑटो कंटेनर में पीछे से जाकर घुस गया है, जिससे देखते ही देखते पूरे आटो के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

कंटेनर व ऑटो की टक्कर को पुलिस दुर्घटना ही कह रही है और बता रही है कि ऑटो चालक नशे की हालत में कंटेनर में पीछे से घुस गया है, लेकिन ऑटो चालक कहानी कुछ और ही बता रहा है। आटो चालक के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोक धारदार हथियार से हमला बोल दिया था। ऑटो चालक पर कई बार बदमाशों ने वार कर लहूलुहान कर दिया, किसी तरह जान बचाकर ऑटो चालक भागकर रेवसा गांव के समीप पहुंचकर अपने परिचितों को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो चालक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के मनोहर पुर गोधना गांव निवासी सूरज कुमार ( 22 वर्ष) पुत्र श्यामा प्रसाद पेशे से ऑटो चालक है। घायल आटो चालक के रिश्तेदार चंदन ने बताया कि घर वापसी के दौरान गुल्ली पोखरा के समीप कुछ अज्ञात बदमाशों ने सूरज का रास्ता रोक उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला बोल उसे लहूलुहान कर दिया। घटनास्थल से किसी तरह जान बचाकर वह भागकर रेवसा गांव के समीप अपने परिचित के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने घायल युवक को एनएचएआई एम्बुलेंस के माध्यम उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाकर घटनाक्रम की जांच में जुट गई।

ऑटो चालक की माने तो किसी प्रकार जान बचाकर भागे वही बदमाश ऑटो को लेकर भाग रहे तभी हाइवे किनारे खड़ी कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई और बदमाश ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

हालांकि घटनाक्रम के संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना से जुड़ा हुआ मामला है। ऑटो चालक ऑटो लेकर घर जा रहा था इस दौरान पीछे से कंटेनर में घुस गया और वह शराब का सेवन भी किया हुआ था। दुर्घटना के मामले को दूसरा रूप देने चाहता है। उसकी जांच की जा रही है दुर्घटना में बैटरी चलित ऑटो पीछे से बुरी तरह फंसी हुई है जिसको देखकर भी अंजदा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के कारण ही चालक घायल है।

हालांकि घायल युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों द्वारा उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close