[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुर्था विधानसभा में ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह, निघवा गांव में नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा के सम्मान में समरस मंच का भव्य आयोजनचकाई विधानसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह की हार पर समीक्षा बैठक हुआ संपन्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट Ltd का निरीक्षणबिहार में और सस्ती होगी बिजली, शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहतपुलिस झंडा दिवस पर याद किया गया खाकी का बलिदान, पुलिस लाइन में फहराया गया पुलिस ध्वजबेरोजगार युवक, युवतियों को उद्योग स्थापित करने में किया जायेगा भरपूर सहयोग: डॉ दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री विश्व का सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर के लिए 33 फिट लंबा और 210 टन वजनी शिव लिंग तमिलनाडु से मोतिहारी रवानाअरेराज DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुए अरेस्ट, तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरारकलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मंत्री बनने पर दी बधाईबॉलीवुड एवं भोजपुरी का प्लेबैक नितेश सिंह यादव , जिनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है इंडस्ट्रीज का कोई सिंगर,
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

ईंट सोलिंग में मिली अनियमितता, प्रशिक्षु बीडीओ ने जेई और पीआरएस की ली खबर

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत मधुरी पंचायत के पुरुषोत्तमपुर गांव से सटे घोड़ासहन कैनाल के पास मनरेगा के तहत हो रहे ईंट सोलिंग में अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम ने जांच की। जांच के दौरान बीडीओ के साथ पीओ अंजनी सिन्हा भी मौजूद रहें।

जांच के दौरान जब यह खुलासा हुआ कि लगभग आठ सौ फीट का ईंट सोलिंग का कार्य बिना कार्यादेश के हो रहा है।

तो उन्होंने मनरेगा के कनीय अभियंता मनीष रंजन और पीआरएस चंद्र भूषण बैठा को जमकर डांट लगायीं। उन्होंने कहा यह आश्चर्य और जांच का विषय है कि बिना कार्यादेश के ही काम हो रहा है।

प्रशिक्षण बीडीओ ने जब ईंट सोलिंग के ऊपर से मिट्टी हटवाकर ईंट उखाड़ गिरवाया तो धीरे से गिरने से ईंट टूट गया ।इस पर उन्होंने जेई से सवाल किया कि क्या इसी तरह विकास कार्य को अंजाम दिया जाता है।

बिना कार्यादेश मिले काम कैसे कराया जा रहा है। जब विभाग के द्वारा ईंट सोलिंग का आर्डर मिला ही नहीं तो काम शुरू करने का कोई औचित्य ही नहीं है ।

इस पर पीआरएस ने कहा कि योजना में एंट्री हुआ है तो बीडीओ ने कहा कि योजना में एंट्री हुआ है उसके बाद आप लोग देर से आइयेगा स्पाट पर प्रशिक्षु बीडीओ नगमा तबस्सुम ने मामले की जांच की गयी है। सोलिंग कार्य में घटिया ईट मिला है।

इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।किसी भी विकास योजनाओं में प्राक्कलन का उल्लंघन करने पर कारवाई तय है।

Check Also
Close