[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: भाजपा की ओर से संगठन महापर्व के अभियान के तहत मैनाटाड़ में सिकटा विधानसभा अंतर्गत सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र प्रसाद पटेल, विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश सर्राफ , निर्वतमान अध्यक्ष अनिल पटेल आदि के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मैनाटाड़ उत्तरी मंडल अध्यक्ष कृष्णधन दास,मैनाटाड़ दक्षिणी मंडल अध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी ,सिकटा पश्चिमी अध्यक्ष सोनी राय और सिकटा पूर्वी में मंडल अध्यक्ष मनोज केसरी को जैसे ही भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।वैसे ही मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया।

मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने पार्टी हित में हमेशा खड़ा रहने का संकल्प लिया। मौके पर अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए हित में काम करने पर बल दिया गया।

साथ ही केंद्र और सूबे में हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक अवगत कराने और कार्यान्वयन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गयी।

वहीं भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू ने सभी नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुये पार्टी हित में काम करने का अनुरोध किया।

मौके पर सुभाष प्रसाद विद्यार्थी, राजेश कुमार पांडेय,रामाषीश चौधरी, कमलेश तिवारी, शर्मानंद तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार कुशवाहा सहित दर्जनाधिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also
Close