[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

नौ सूत्री मांगों को ले प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत दलितों,गरीबों और मजदूरों की ओर से गरीबी का आय प्रमाण पत्र बनाने,भूमिहीनों को 5डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने आदि नारे लगाते हुये भाकपा माले और खेग्रामस के तत्वावधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे।

जहां पर धरना प्रदर्शन करते हुये कार्यकर्ताओं ने अपने हक हकूक को ले आवाज बुलंद की।

मौके पर माले के अंचल सचिव अच्छेलाल राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, सीताराम राम, अब्दुल खैर, बन्हू राम, कन्हैया राम आदि कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सीओ आशीष आनंद को दिया। जिसमें कहा गया कि जो जहां बसे हैं,उसका मुकम्मल भौतिक सर्वे कर उन्हें बासगीत पर्चा दिया जाये ।

भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन अथवा भूमिहीनों की कॉलोनी पंचायत स्तर पर बनाई जाय।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भूमिहीनों को मिलने की गारंटी किया जाय।

95 लाख परिवार प्रति महीना 6000 से नीचे आए वाले परिवार को 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र दिया जाये एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योमी योजना के तहत सभी परिवार को दो लाख अनुदान राशि देने की गारंटी की जाये । वहीं स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, समाजिक पेंशन को बढ़ाने सहित नौ सूत्री मांगें शामिल हैं।

वहीं पूर्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को सौंपे गये आवेदनों की जांच करते हुये कारवाई की मांग की गयी।

Check Also
Close