Wednesday 01/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन“11बजे लेट नहीं, 3 बजे भेंट नहीं” के पद्धति पर कार्य कर रहे हैं कुर्था प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोग आए दिन लगते रहते हैं विभागों के कार्यालय का चक्करसुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व में प्राथमिकी दर्ज

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

विक्रमगंज( रोहतास) प्रखंड-बिक्रमगंज के विभिन्न गावों में एसटीएफ के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जाँच किया गया।

जाँच के दौरान पाया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत विपत्र के मद में बकाया राशि रहने के कारण डिसकनेक्ट प्रदर्शित हो रहा था परन्तु कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिना बकाया राशि जमा किये मीटर से पहले तार में कटिंग करके एवं मीटर बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर ग्राम-ठीकहीं टोला के फूलपति देवी पर 8398, गोरख नाथ सिंह पर 10739, ग्राम-महराजगंज के विश्वनाथ यादव पर 6642, राजाराम यादव पर 9885, सुरेंद्र कुमार सिंह पर 13032, राम अयोध्या यादव पर 11339 एवं टेढ़ाकी पुल के सुरेमान देवी पर 2072 रुपये जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नही कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जाँच की जा रही है।

जिनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाइन बकाया रहने के कारण स्वतः कटा हुआ है वह अपना बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें।

जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर या नॉर्मल मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में कुल 44 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे 26 लाख 46 हजार 489 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

Check Also
Close