Wednesday 01/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन“11बजे लेट नहीं, 3 बजे भेंट नहीं” के पद्धति पर कार्य कर रहे हैं कुर्था प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोग आए दिन लगते रहते हैं विभागों के कार्यालय का चक्करसुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

नया साल मनाने जा रहे बेटे बेटियों को करें सावधान

गतवर्ष सौ से अधिक युवा घर लौट नहीं पाये थे, घायल, बलात्कार और गिरफ्तारियों के आंकड़े अलग

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 केवल भारत ही नहीं पूरी दुनियाँ में नया साल मनाने की तैयारी हो रही है । नदियों झीलों, समन्दर और पहाड़ों के पर्यटन स्थल और महानगरों में बार , होटल रेस्टोरेंट बुक हो चुके हैं । लेकिन एक बात समझ लें कि गत वर्ष सौ से अधिक युवा घर लौट ही नहीं सके थे ।

वे या तो नशे में गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुये या नशे में हुये झगड़ों का शिकार बने थे । घायलों की संख्या भी सैकड़ों में रहीं । गत वर्ष केवल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर छह मौतें ओर पचहत्तर घायल हुये थे ।

जिसमें आपसी झगड़ों में पुलिस ने आधी रात को 55 युवाओं को बंदी बनाया था । वर्ष 2024 के समापन का पल समीप आ गया है । भारत में यह वर्ष 2024 अनेक उपलब्धियों की सौगात देकर विदा हो रहा है ।

पूरी दुनियाँ के साथ भारत में भी नववर्ष 2025 के स्वागत का तैयारी की समाचार मीडिया में आने लगे हें । यह तैयारी पर्यटन स्थलों , होटलों , बार रेस्टोरेंट आदि में अधिक है ।

अंग्रेज क्रिसमस की इन छुट्टियों में मंसूरी नैनीताल आदि पहाड़ों पर जाया करते थे । अंग्रेज भले ही चले गये लेकिन छुट्टियों में पहाड़ों पर जाने की परंपरा छोड़ गये ।

पिछले वर्ष तो रास्ते में पाँच-पाँच किलोमीटर तक जाम लगा था । इसके अतिरिक्त बिते वर्ष हजारों लाखों लोगों द्वारा अपने नगर के होटलों में पार्टी देने की ही नहीं, कमरों की बुकिंग भी हो गई है ।

समय की तेज गति से अब यह प्रश्न पीछे छूट गया कि भारतीय परंपरा में नया साल कब आता है और कैसे मनाया जाता है । भारतीय शासन व्यवस्था और समाज जीवन एक जनवरी को नया साल मनाने की परंपरा में ढल गया है ।

दैनिक जीवन के कार्य ही नहीं अब तो जन्म पत्रिकाएँ भी अंग्रेजी वर्ष के दिनांक से बनती हैं । कुण्डली दिखाने के लिये भी अंग्रेजी तारीख ही दी जाती है ।

यह आधुनिक नया साल प्रातः कालीन सूर्योदय से आरंभ नहीं होता । यह आधी रात से होता है । नये साल का उत्सव भी आधी रात को मनाया जाता है । आधी रात के इस उत्सव की दो विशेषताएँ होतीं हैं ।

प्रथम यह उत्सव बिना शराब पार्टी के पूरा नहीं होता और दूसरा अधिकांश आयोजनों में स्त्री पुरुष साथ होते हैं । हालाँकि कुछ पार्टियों में परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ होती हैं ।

लेकिन अनेक पार्टियों में भाग लेने वाले जोड़े , पति पत्नि नहीं बल्कि मित्र होते हैं । इनमें अधिकांश वे युवा होते हैं जो पढ़ाई या जाॅब के लिये घरों से बहुत दूर रहते हैं ।

पिछले साल नववर्ष की रात जो घटनाएँ घटीं थीं उनमें अधिकांश इसी प्रकार के समूहों के बीच घटीं थीं । जो हत्या , प्राण घातक मारपीट , बलात्कार एवं बलात्कार का प्रयास और बेहद घटिया छेड़छाड़ से भरीं थीं ।

वर्ष 2022 और 2023 के बीच एवं वर्ष 2023 और 2024 के बीच मनाये गये नववर्ष उत्सव की मध्य में रात्रि 10 बजे से 2-30 बजे के बीच केवल साढ़े चार घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कुल बत्तीस बड़े अपराध घटे थे । जिसमें उन्नीस बहुत गंभीर थे । इनमें चार मर्डर और बारह बलात्कार एवं बलात्कार का प्रयास थे ।

यदि इसमें दून , मुम्बई , बंगलूर , हैदराबाद तथा चैन्नई आदि 17 महानगरों के आँकड़े जोड़ें तो बड़े अपराधों की यह संख्या सौ से अधिक होती है । गत वर्ष केवल उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर झगड़े और दुर्घटनाओं में छह मौतें हुईं थीं।

जिसमें दून में चार , लालकुआँ भीमताल में एक और हल्द्वानी में एक मौत हुई थी । शराब के नशे में आधी रात को जो झगड़े हुये उनमें कुल 55 लोग बंदी बनाये गये थे ।

इनमें अकेले दून में तीस लोग बंदी बनाये गये थे । इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ के जशपुर में एक कार पेड़ से टकराई जिसमें चार मौतें , झारखंड में छह , हापुड़ में दो एवं जमशेदपुर में छह मौतें हुईं थी ।

नेशनल सिक्युरिटी काउन्सिल द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार देशभर मे नववर्ष की रात को कुल 104 मौतें हुईं थीं । गतवर्ष अर्थात 2023 की 30 एवं 31 दिसम्बर तथा वर्ष 2024 की एक जनवरी के इन तीन दिनों में कुल 308 मौतें हुईं थीं ।

दो वर्ष पहले दिल्ली में एक बेटी को लगभग चौदह किलोमीटर घसीटा गया था । यह घटना सुल्तानपुरी इलाके में घटी थी । वह 20 वर्ष की अंजलि थी । उसकी हड्डियां घिस चुकी थीं । शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था ।

यह घटना मीडिया की सुर्खियाँ में आई थी इसलिए दो साल बाद अब भी सबके ध्यान में है , लेकिन बाकी सब घटनाएँ एक दिन से आगे न बढ़ सकीं थीं ।

गत वर्ष नशे की पार्टियों से अलग कुछ टोलियाँ ऐसी भी थीं जो नया साल मनाने किसी होटल में नहीं धार्मिक स्थलों पर गये थे । नववर्ष पर ऐसी ही एक वैष्णों देवी से लौटते समय घटी । तेज रफ्तार गाड़ी खाई में गिरी और बारह लोग मारे गये ।

इन दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले कितने ही युवा अपने माता पिता की इकलौती संतान थे । और वे बेटियाँ जो उत्साह से नववर्ष मनाने गईं लेकिन बलात्कार या बलात्कार के प्रयास का शिकार हुईं ।

उनकी मनोदशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । वे पीड़ित प्रताड़ित युवा और उनके परिवार ये दर्द जीवन भर नहीं भूलेंगे ।

अपराध का ये आकड़े पहले नहीं हैं । हर साल ऐसी घटनाएँ घटतीं है । नववर्ष मनाने के पिछले दस वर्षों में ऐसी घटनाओं के आँकड़े लगातार बढ़ रहे हैं । ये आँकड़े वे हैं जो पुलिस तक पहुंचे ।

छेड़छाड़ आदि की कितनी घटनाएँ ऐसी होंगी जो पुलिस तक नहीं पहुँच सकी । इसका कारण यह है कि नववर्ष की पार्टी के लिये उत्साह का अतिरेक और नशा विवेक को शून्य कर देता है ।

जिससे वह न तो अपने भविष्य का आकलन कर पाता है और न पिछली घटनाओं से कोई सबक ही लेता है । इस वर्ष भी यही हो रहा है । नववर्ष का उत्सव मनाने की तैयारी के जो समाचार आ रहे हैं वे पिछले वर्ष से बहुत अलग नहीं है ।

इसे हम महानगरों के होटल बार और रेस्टोरेंट की बुकिंग से समझ सकते हैं ।

यह ठीक है कि दुर्घटनाएँ सभी के साथ नहीं घटतीं ओर अधिकांश लोग हँसी खुशी से ही अपने घर वापस लौट आयेंगे । और नववर्ष उत्सव के आनंद को मित्रों से साँझा करेंगे । पिछले सालों में भी ऐसा हुआ है ।

लेकिन सभी ऐसी सौभाग्यशाली नहीं होते । लेकिन जिन बेटे बेटियों का जीवन और मान संकट में पड़ता है उनकी क्षति की भरपाई कभी नहीं होती । इसलिए सावधानी और समझ दोनों आवश्यक है ।

किन मित्रों के साथ नया साल मनाना यह विचार आवश्यक है । जो युवक युवतियाँ अपने मित्रों के साथ नया साल मनाने जा रहे हैं वे सावधानी बरतें क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी ।

Check Also
Close