Saturday 04/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू यादव ने जीत लिया सबका दिलसमाजसेवी द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है: रंजीत कुमारआरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, आकाशी की टीम ने हासिल की मैच जीतहाड़ कंपाती ठंड से 10 वर्षिय बच्ची की मौत परिजनों में पसरा मातमबटिया बाजार निवासी आशीष बरनवाल बने LiC OF iNDiA के सर्वश्रेष्ठ बीमा अभिकर्तासोनो पुलिस ने वाहन चालकों से चालान काटकर वसुला 15 हजार रुपयेनोखा सीओ मकसूदन चौरसिया के द्वारा प्रमुख चौक- चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्थानाबालिक किशोरी के साथ दरिंदगी के सरगना पर शिकंजा, नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाईनोखा बीडीओ अतुल गुप्ता के द्वारा 39 लाभुकों बांटा गया कंबलदावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में 1631 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, सभी तैयारी पूरी
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें की जप्त

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो-नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया है। हालांकि शराब धंधेबाज नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।

पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्षा संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मै़ं स्वयं ,दरोगा नंदिता सिंह सहित पुलिस बल के साथ तिलंगही बहुअरवा गांव के पास नहर तरफ शनिवार की रात नाका लगाया गया था।

उसी दौरान नेपाल से संदिग्ध लोग माथा पर बोरा लिये हुये नहर पार कर रहे थे। पुलिस के द्वारा ललकारने पर संदिग्ध लोग माथा पर लिये हुये़ बोरों को फेंक नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।

कार्रवाई के दौरान जब फेंके गये बोरों की जांच की गयी तो नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रीमियम देशी शराब की चार सौ अस्सी बोतलें मिली।

जिसे जप्त कर थाना लाया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इंडो नेपाल बार्डर पर गश्त को तेज कर दिया गया है।

Check Also
Close