अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा पंचायत में जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति का निरीक्षण किया गया ।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के फलस्वरूप जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग स्थापना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मानव बल की संख्या को बढ़ाते हुए 25 जनवरी तक निर्माण संबंधी संपूर्ण कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करें इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन एवं महादलित टोला का भ्रमण किया ।
महादलित टोला में पथों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त पथों की मरम्मती यथाशीघ्र सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समाज सेवी पप्पू वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।