Friday 10/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
प्रसिद्ध चिकित्सक मुंशी शर्मा की तेरहवीं पर पहुंचे प्रशासनिक, मीडिया व राजनितिक क्षेत्र के कई दिग्गजजिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड शिक्षा की टीम ने बढ़ाई दावथ प्रखंड की शानशिक्षा ही एकमात्र हथियार है हम तमाम 90% दबे कुचले लोगों के लिए: राकेश कुमारश्रेया गौतम, पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप अमेजन प्राइम का होंगी हिस्सापुलिस अधीक्षक ने किया वंशी थाने का औचक निरीक्षणजिला पदाधिकारी ने बेलखरा गांव पहुंचे, प्रगति यात्रा का लिया जायजासमाज सेवी प्रणव कुमार ने ठंड में गरीबों असहाय बेसहारा के बीच बाटे कम्बलबढ़ती ठंड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का आयोजनकुएं मे डुबने से 13 वर्षिय युवक की मौतश्री राम के चरित्र से आज के युवा प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारे:- अखिलेश कुमार
अरवलबिहारराज्य

पुलिस अधीक्षक ने किया वंशी थाने का औचक निरीक्षण

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी. बुधवार को वंशी थाना का औचक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनमोल हक मेगनू ने किया. पुलिस अधीक्षक को वंशी थाना मुख्यालय पहुंचते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय समेत अन्य अधिकारियों पुलीस बल जवानों ने सैल्यूट की.

पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान वारंटी के गिरफ्तारी थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने समेत विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए. इन्होने थाने में अनुसंधान पंजी चौकीदार परेड केश डिस्पोजल पंजी समेत अन्य पंजी का जांच किया.

वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि एसपी साहब पहली बार वंशी थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इन्होने बताया कि नए थाना भवन का निरीक्षण करने गए .

जहां सड़क का निर्माण नही होने से थाना परिसर भवन निर्माण से दूर ही रुकना पड़ा. वंशी थाना मुख्यालय का भवन बनकर तैयार है लेकिन थाना भवन तक सड़क का निर्माण आधे अधूरे कार्य बन्द पड़ी है.

एस पी साहब ने वंशी थाना भवन का आवागमन के लिए सड़क निर्माण में रुकावट की जानकारी ली. बताते चलें कि उग्रवाद प्रभावित इलाका वंशी थाना क्षेत्र के सबसे बड़ी घटना का गवाह बना सेनारी गांव जानकारी ली.

Check Also
Close