प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुति
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया।
मकर संक्रांति महोत्सव के मौके पर सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना , स्वागत गान और देशभक्ति गाना गाकर उपस्थित अधिकारियों और अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और गायन पर खूब तालियां बजीं।
मौके पर बीडीओ दीपक राम ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया है। सरकार जनहित कार्यों को जमीं पर उतरने के लिए प्रयासरत है।
मंकर संक्रांति महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रखंड स्तर पर छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारना।बीडीओ ने मौजूद छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बीडीओ ने मौजूद छात्र छात्राओं व अभिभावकों को मकर संक्रांति पर्व के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही प्रखंड, राज्य और देश की बेहतरी की कामना की।
महोत्सव में प्रमुख प्रतिनिधि गणेश उर्फ भोट साह,पीओ अंजनी सिन्हा, मुखिया अमरेंद्र यादव, रामदेव भगत, प्रतिनिधि नफीस आरज़ू, जेई नीतीश कुमार, प्रखंड नजीर बसंत राम, शिक्षक राजेश प्रसाद यादव, शिक्षक आमोद मुखिया, सूरज कुमार ,अनिल कुमार, नेसार अंसारी, विनोद राम, सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहें।